L19 DESK : अति कमजोर जनजातीय समुदाय के युवाओं को झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमिशन, स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की निःशुल्क आवासीय तैयारी करने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है। अगस्त से इसकी शुरुवात होगी। इसके लिए अलग अलग विषयों की तैयारी के लिए सरकार एक्सपर्ट के तौर पर नेट, जेआरएफ, बीटेक, एमएससी, पीएचडी बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट की मदद लेगी।
चयनित अभ्यर्थी PVTG वर्ग के युवाओं को कोचिंग देंगे। इसके लिए डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान, रांची की ओर से विज्ञापन जारी करते हुए योग्य कैंडिडेट्स से बायोडाटा मांगा गया है। अंशकालीन अस्थायी सेवा के लिए योग्य कैंडिडेट संस्थान में 31 जुलाई को शाम 6 बजे तक अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में इंटरव्यू प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसकी सूचना ई-मेल या फोन के जरिये दी जायेगी।
संस्थान के निदेशक स्तर से जारी विज्ञापन के मुताबिक पेपर-वन (हिंदी और इंग्लिश) के लिए हिन्दी में नेट, जेआरएफ या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिये। किसी शैक्षणिक संस्थान में दो सालों तक टीचिंग का अनुभव भी हो।
पेपर-2 (ट्राइबल एंड रिजनल लैंग्वेज) के तहत संथाली, मुंडारी, हो, खड़िया, कुडूख, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पचपरगनिया जैसी भाषा में पढ़ाने को कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में नेट, जेआरएफ या पीएचडी डिग्री के अलावे दो सालों का टीचिंग एक्सपीरिएंस भी होना चाहिये।
पेपर-3 (जेनरल नॉलेज) के तहत जेनरल साइंस, गणित, मेंटल एबिलिटी, कंप्यूटर, जेनरल स्टडीज, झारखंड आधारित जानकारी की पढ़ाई करायी जानी है। जिसके लिए बीटेक, एमएससी या नेट या जेआरएफ की डिग्री होनी चाहिये।
सोशल साइंसेज में मास्टर या नेट, जेआरएफ या पीएचडी की डिग्री का होना जरूरी होगा।
इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट को अपने टीचिंग क्षमता को दिखाने को 10 मिनट का समय दिया जायेगा। चयनितों को 1000 रुपये (प्रति घंटी) की दर से सप्ताह में 6 कार्यदिवस में अध्यापन का मौका मिलेगा।