L19 DESK : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्यों के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसे राज्य की अब तक की सबसे बड़ी नियुक्ति मानी जा रही है। जेएसएससी ने कुल 26001 पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किया है। इसमें करीब 50% सीटों को पारा शिक्षकों के लिये आरक्षित किया गया है।
सहायक टीचरों कि नियुक्ति को दो वर्गों में बांटा गया है जिसमें से पहले वर्ग में कक्षा 1 से 5वीं तक और दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8वीं तक के लिये नियुक्ति की जायेगी। कक्षा छठी से आठवीं तक के लिये सहायक भाषा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान और विज्ञान गणित के विषय में नियुक्ति की जानी है। वहीं क्लास 5 के लिये सहायक टीचरों के पद के लिये कुल 11 हजार रिक्त सीटें हैं। इसमें पारा शिक्षकों के लिये 5469 पद आरक्षित हैं। गैर पारा शिक्षकों के लिये 5531 पद खाली हैं। 6 से लेकर 8 क्लास के लिये कुल 15001 पद पर नियुक्ति की जाएगी।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
अभ्यर्थी इन पदों की नियुक्ति के लिये 8 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के लिये अंतिम तारीख 7 सितंबर निर्धारित की गयी है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने और उसका प्रिंट आउट 11 सितंबर तक ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिये 13 से 15 सितंबर तक का वक्त दिया जायेगा।
कैसे होगी नियुक्ति?
शिक्षकों के लिये एक मुख्य परीक्षा होगी। इसमें 3 पेपर होंगे। पहला और दूसरा पेपर 100-100 अंक के होंगे, वहीं, तीसरा पेपर 300 अंक का होगा। आयोग ने कहा है कि परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पहली से 5वीं कक्षा तक के सहायक आचार्यों के पदों के लिये इंटरमिडियेट प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। छठी से आठवीं कक्षा तक के पद पर नियुक्ति के लिये स्नातक प्रशिक्षित होना जरुरी है। दोनों परीक्षाओं के लिये गैर पारा शिक्षकों के लिये शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि जेटेट या टेट पास होना जरुरी है।