L19 DESK : पटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं पर 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज की रिपोर्ट को रघुवर दास की अगुवाई वाली समिति ने आज यानि बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंप दी है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लाठीचार्ज को राज्य प्रायोजित हिंसा करार दिया. साथ ही उन्होंने मांग की कि इस हिंसा की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच करायी जाये। नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जो रिपोर्ट जांच कमेटी के संयोजक रघुवर दास ने सौंपी है, उसमें कहा है कि पटना में लोगों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद एक चीज बिल्कुल स्पष्ट हो गयी कि उस दिन की घटना राज्य प्रायोजित हिंसा का हिस्सा था। पुलिस और प्रशासन ने षड्यंत्र के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को घेरा और उसके बाद बर्बरतापूर्वक उन पर लाठीचार्ज किया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिसकर्मियों ने न महिला को देखा, न पुरुष को। सभी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसायीं. इससे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के सिर पर गंभीर चोटें आयीं। कई कार्यकर्ताओं के हाथ भी टूट गये हैं। रघुवर दास ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार की पुलिस ने नियोजित तरीके से लाठीचार्ज करवाकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया। इसमें हमारा एक कार्यकर्ता शहीद हो गया।