यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने लगाया शतक, आश्विन कुल 12 विकेट झटके
L19/DESK : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को जीत लिया है। पहली पारी में वेस्टइंडीज को 150 रन ऑलआउट करने के बाद भारत ने पहली परी में 421 रन बनाए। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 130 रनों पर ही आउट हो गई। भारत ने मैच को पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया। यह घर से बाहर पारी से भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन आखिरी सेशन में 8 विकेट लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में 7 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर एलिक एथनाज ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 28 रन बनाए। अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।