L19/Bokaro : बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग अब लगातार होने लगी है। 6 दिसंबर वर्ष 1972 को स्थापना हुआ था। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इस क्रम में 26 जुलाई को तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन से बेरमो को जिला बनाने की मांग पत्र लेकर 111 सदस्य पद यात्रा कर रांची प्रस्थान करेंगे। इस दौरान करीब 111 किमी पैदल चलकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इस पद यात्रा का नेतृत्व करने वाले समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने बताया कि रांची पैदल पहुंचने में 5 दिनों का समय मान कर चल रहे हैं।
एक प्रकार से यह पद यात्रा नहीं कष्ट यात्रा है, गर्मी का मौसम है परंतु बेरमो की जनता के लिए यह सब जरूरी है। जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा जिला परिषद की बैठक में बेरमो को जिला बनाने का प्रस्ताव विधान सभा में भेजा गया है। इस बार सदन में जिला का दर्जा नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे और लड़कर जिला का दर्जा लेंगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बेरमों को जिला बनने के बाद हीं आंदोलन खत्म होगा।