
L19/Ranchi : राँची राजधानी के अंदर हर गली में आपको एसे छोटी रस्सियों में बंधी हजारों गायें मिल जाएंगी । एक तरफ तो लोग कहते है गाय हमारी माता है। इन पर अत्याचार न करे का देश भर में आवाज बुलंद होती है , वही दूसरी ओर लोग लाखों का धन बनाते है और अपने बच्चों को गिलास भर- भर कर तीनों पहर दूध पीने को देते है। पर क्या आपको पता है दूध किन हालातों से होकर आते हैं , अगर नहीं तो इस तस्वीर को ध्यान से देखिए। यह तस्वीर हरमु के पास स्थित बड़े पुल की पास की है।
