
L19 DESK : भारत एक बार फिर चांद पर उतरने के लिए मानव-रहित मिशन भेजेने को है तैयार। बीते चार साल पहले भारत ने मानव रहित मिशन भेजा था पर वो सफल नहीं हो पाया। लेकिन भारत ने अब पहले ज्यादा मेहनत कर पहले मिशन से भी कम कीमत पर इस बार नया अभियान तैयार कर लिया है और शुक्रवार को इस मानव रहित मिशन को चंद पर भेजेगा।
