L19 DESK : नीति आयोग की टीम मंगलवार शाम रांची पहुंच गयी। दो दिवसीय प्रवास में आयोग की टीम केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी। नीरज सिन्हा के नेतृत्व में आयोग की टीम रांची पहुंची है। उन्होंने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि नीति आयोग का काम राज्य के साथ मिलकर केंद्रीय योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करना है। इस बार टीम रांची तक ही सीमित रहेगी। बुधवार (12 जुलाई) को टीम के सदस्य दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में झारखंड में चल रही योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। वैसे सभी विभागों की तरफ से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की वस्तुस्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि आयोग की टीम को सही जानकारी दी जा सके। झारखंड में हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बन रही सड़कें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और रेलवे और हवाई मार्गों के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श टीम के साथ किया जायेगा।
नीति आयोग की टीम इस दौरे में क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ राज्य में चल रही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा करेगी। इससे वे राज्य के वर्तमान मामलों और समस्याओं से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पेयजल और स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, कल्यान विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्राम्य अभियंत्रण संगठन समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।