L19 DESK : 12 जुलाई को बापू वाटिका, मोराबादी (रांची) में प्रदेश कांग्रेस कमिटी मौन सत्याग्रह कार्यक्रम चलाने वाली है। इसको लेकर मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग रखा गया। इस वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, अम्बा प्रसाद, पार्टी महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई अन्य भी मौजूद रहे।
इस वर्चुअल मीटिंग में राजेश ठाकुर ने सभी से एक-एक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर जानकारी ली। कहा कि मौन सत्याग्रह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके जरिए बीजेपी के तानाशाही केन्द्र सरकार को जवाब देना है कि हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज को वे दबा नहीं सकते। भारत सरकार चाहे राहुल गांधी को रोकने के लिए जितना भी दम लगा ले, भाजपा के लिए वो अकेले काफी हैं।
राहुल गांधी की आवाज को सुनते ही भाजपा नेताओं में डर-सा पैदा हो जाता है क्योंकि वे गरीबों, बेरोजगार युवाओं, आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को देश की जनता के सामने लाते हैं। इससे मोदी की केन्द्र सरकार एवं भाजपा के नेता घबरा जाते हैं। आगे राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरे विश्व ने यह देखा है कि कैसे राहुल गांधी ने विभिन्न मंचों पर लगातार पीएम नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के संबंधों को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बेटियों के साथ अन्याय के खिलाफ सवाल उठाया है। राहुल के साहसी प्रयास ने पीएम और भाजपा को कुटिल कदम उठाने को मजबूर कर दिया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने के मामले को लेकर अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है। इसी सबंध में मोरहाबादी में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय ‘मौन सत्याग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। वही आलमगीर आलम ने मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।