L19. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि 10+2 दिद्यालायो के शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार गंभीर रूप से विचार कर रही है। शिक्षको की नियुक्ति को लेकर सरकार ने एक कमिटी बनाई थी। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर यह विषय पदवर्ग समिति में गया है। वित्त विभाग और विधि विभाग से विचार आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
विधायक मथुरा महतो ने सवाल किया था कि राज्य के 10+2 विद्यालयों में राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाएं, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं मानवशास्त्र विषयों के लिए शिक्षकों की काफी कमी हो गयी है। शिक्षको की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी मुश्किले आ रही है।