L19 DESK : नामकुम के आईपीएच कैंपस से सीएम हेमंत सोरेन ने 206 एंबुलेंस का उद्घाटन किया। विभिन्न जिलों के लिए ब्लड स्टोरेज केंद्र की भी शुरुआत की। इसके साथ ही चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। जिसमें 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। राज्य में 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 543 की गयी। पहले से ही झारखंड में 337 एंबुलेंस का संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया गया। इनमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस अपनी सेवा दे रही है। 206 नई एंबुलेंस में पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी गयी । यह स्वास्थ्य सुविधाओं की सुदृढ़िकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
एंबुलेंस में ईएमटी टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे, जिससे एंबुलेंस में मरीज के बैठते ही प्रारंभिक उपचार शुरू किया जा सकेगा। बता दें कि करीब छह महीने पहले ही एंबुलेंस खरीदी जा चुकी हैं। टेंडर प्रक्रिया के पूरे नहीं होने के कारण एंबुलेंस संचालित नहीं हो पा रही थीं।