L19/Deoghar : बाबा की नगरी देवघर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक श्रावणी मेला का मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड बिहार के दुम्मा बॉर्डर पर फीता काट कर और दीप जलाकर इस मेला का शुभारंभ किया। इसके बाद बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही बादल पत्रलेख ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग और निकास, सुरक्षा व्यवस्था, पूजा अर्चना करने की व्यवस्था सहित अन्य स्थिति का भी जायजा लिया।
उन्होंने देवघर जिला प्रशासन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को हरेक दिन की व्यवस्था पर नजर बनाए रखने की भी कहा। मौके पर देवघर विधायक नारायण दास, डीसी मंजुनाथ भजंत्री, डीआईजी सुदर्शन मंडल, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
बता दे कि इस साल मलमास को लेकर दो महीने तक सावन रहेगा । इस दौरान दो बार 15-15 दिनों के लिए मेले का आयोजन हुआ है। हालांकि बीच में पड़ने वाले मलमास के महीने में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसे लेकर रविवार (2 जुलाई) को पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कांवरिया पथ सहित अन्य जगहों का निरीक्षण भी किया था। साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे।
सोमवार को गुरु पूर्णिमा होने के वजह से मंदिर प्रांगण में भी कांवरियों की खूब भीड़ दिखी। पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। कांवरिया पथ पर भी कावंरियों का पहुंचना शुरू हो चुका है। भारी बारिश के बाद भी लगी लंबी कतार देखने को मिल रही है। इस बार बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा को बंद करवाकर जलार्पण के लिए अरघा की व्यवस्था की गई है। सोमवार को स्पर्श पूजा का अंतिम दिन है।