
L19/Deoghar : देवघर के बाबाधाम में श्रावणी मेला 2023 का सोमवार को विधिवत उदघाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन करेंगे। उदघाटन के मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, सुनील सोरेन और अन्य गणमान्य अतिथियों को न्योता दिया गया है। इससे पहले पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन ने राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के शुभारंभ से पहले अंतिम तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान बाघमारा स्तिथ नए बस अड्डे के अलावा कोठिया स्तिथ टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में ने टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न सुविधाओं यथा आवासन, पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
टेंट सिटी में मूलभूत सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के अलावा वेंटिलेशन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की बातें कही, ताकि श्रद्धालुओं को टेंट सिटी में आवासन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही दुम्मा से खिजुरिया कांवरिया पथ में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बालू बिछाई के कार्य के अलावा श्रद्धालुओं को लेकर की गई विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन करने के बाद वहां कि साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय, होल्डिंग पॉइंट में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
