L19 DESK : रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को बनाया है। अनिल कुमार मिश्रा ने अपना पदभार भी संभाल लिया है। पिछले दिनों ओड़िशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने महाप्रबंधक अर्चना जोशी का तबादला कर दिया था। अब नये महाप्रबंधक अनिल मिश्रा बने हैं।
इससे पहले वे पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में अपर महाप्रबंधक थे। अनिल कुमार मिश्रा 1987 बैच के आइआरएसइ अधिकारी हैं और 1989 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने सर्विस कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया है। इसमें प्रधान मुख्य सिग्नल दूरसंचार इंजीनियर, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, पूर्व मध्य रेलवे में निदेशक दूरसंचार, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पश्चिम मध्य रेलवे समेत कई जगहों पर योगदान दिया है।
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में रूड़की से स्नातक की डिग्री ली थी। एमटेक भी यहीं से किया। भारतीय रेलवे में सेवा देने के बाद आइआइटी दिल्ली से भी पढ़ाई की। उन्होंने मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली को लेकर चीन, यूके, जर्मनी और नार्वे में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।