L19 : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम अलग रूप में नजर आये. वे हरे रंग के कांवर के साथ विधानसभा पहुंचे. बहंगी के साथ उन्होंने विधानसभा के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार उनकी बातों को नहीं सुनती.
जनता को सरकार भरमाने का काम कर रही है. जल, जंगल, जमीन के नाम पर सत्तारूढ़ हुई हेमंत सोरेन की सरकार अब यहां के स्थानीय, मूलवासी, आदिवासी का ही दोहन कर रही है. सरकार की तरफ से स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बनायी गयी.
1932 आधारित स्थानीय नीति के नाम पर सरकार युवाओं को झुनझुना थमाने में लगी है. कहीं भी कोई काम नहीं हो रहा है. पेसा कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप अकेले ही सरकार में रह कर विरोध कर रहे हैं पर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हम तो एकला चले हैं, हमारा कारवां बढ़ता रहेगा.