
L19/Ranchi : सांसद संजय सेठ ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को आगे बढ़ाने की बातें कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से “भारत आज ना सिर्फ बिजली उत्पादन कर रहा है, बल्कि अपने तकनीक में भी सुधार कर रहा है। आज भारत बिजली उत्पादन में 3200 करोड़ रुपये बचा रही है। भविष्य में भारत विश्व में ऊर्जा का बड़ा निर्यातक बनने जा रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए 29 जून को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन परिसर में आयोजित बिजली उत्सव का उदघाटन करते हुए सांसद ने प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत देश के हर कोने तक विद्युत् संरचना को स्थापित करने की सुविधा दी जा सकती है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत आज भारत के हर कोने तक बिजली पहुँच गई है, इस योजना को महज 6 सालों में क्रियान्वित किया गया है। वर्ष 2015 से 2021 तक चली इस योजना के अंतर्गत न सिर्फ भारत के हर टोले तक बिजली पहुँचाने का काम केंद्र सरकार ने किया बल्कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले नागरिकों को निशुल्क बिजली का कनेक्शन। सांसद ने कहा कि सौभाग्य योजना से 11 लाख 41 हज़ार लोग अब तक लाभान्वित हो चुके हैं।
परियोजना को लेकर केंद्र सरकार ने 472 करोड़ रूपये लगाए हैं। प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना के अंतर्गत अब तक 25,000 गाँव तक बिजली पहुंचाई जा चुकी है, जिसकी लागत लगभग 5,500 करोड़ रुपये हैं। इस योजना के अंतर्गत अब तक गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 2 लाख 48 हज़ार परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और उन्हें निशुल्क बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। सांसद ने कहा कि झारखण्ड में कुल 25 केवीए के 55 हजार नए ट्रांसफारमर लगे हैं। राँची जिले को 1369 नए ट्रांसफॉरमर मिले हैं। इन ट्रांसफॉर्मरों को बनाने में कुल 430 करोड़ की लागत आयी, जिसका 60 प्रतिशत केंद्र सरकार ने अनुदान के रूप में दिया। इससे गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले कुल 26,382 परिवार लाभान्वित हुए और उनके जीवन में रौशनी आयी।
