
L19/Dumka : झारखंड के दुमका जिले में एक हादसे से तीनों की मौत हो गई। यह घटना बीते दिन की है, बताया जा रहा है कि पिता अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को मसानजोड नदी में अपने बेटा और बेटी के साथ नहाने गया था। बेटे की उम्र लगभग 4 साल था। वहीं बेटी 6 साल की थी। नदी में नहाते समय एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। SDPO नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया की एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को नदी में नहलाने के लिए ले गया था। व्यक्ति टायर के ट्यूब में बैठाकर अपने बच्चों को नहला रहा था। नदी में अंदर जाने के बाद अचानक से टायर का बैलेंस खो गया और इस हादसे में तीनों नदी में डूब गए। रेस्क्यू टीम ने बेटी का शव बरामद कर लिया है।
