L19 DESK : WHO ने भारत में तैयार हुए इन कफ सिरप पर चिकित्सा उत्पाद अलर्ट भी जारी किया है, जो गाम्बिया और उज्बेकिस्तान जैसे देशों में मौतों से जुड़े थे। दुनिया भर में खराब गुणवत्ता वाली दवाओं और सिरप से करीब 300 लोगों की जान गई थी। WHO के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत और इंडोनेशिया के फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनी 20 सिरप की जांच की गई है। इन दवाओं में विभिन्न फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित कफ सिरप और विटामिन शामिल हैं। गौरतलब है कि उज्बेकिस्तान, गाम्बिया और नाइजीरिया सहित कुछ देशों ने हाल ही में भारत में बनी इन सिरप दवाओं को मौतों से जोड़ा है। 300 से अधिक मौतों से जुड़ी खराब गुणवत्ता वाली दवाओं और सिरप की जांच के लिए भारत में बने सात सिरप को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। संगठन ने माना कि कई देशों में मौत की वजह ये दवाएं भी थी।