
L19/Ranchi : नेशनल राईफल शूटर तारा शाहदेव के धर्म परिवर्तन, यौन शोषण व दहेज प्रताड़ना से जुड़े मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली के लिए एयरटेल के अधिकारी ने सीबीआई कोर्ट में गवाही दी। सोमवार को अधिकारी ने कोर्ट को बताया रि कि कोहली ने एक टेलीफोन नंबर दिया था, जिसके बारे में सूचना मांगी गयी थी। जिस प्रताड़ना की बात की जा रही है, उस वक्त यह टेलीफोन नंबर रंजीत सिंह कोहली के नाम पर रजिस्टर्ड था। इससे जुड़े दस्तावेज भी अधिकारी ने कोर्ट में प्रस्तुत किये।
इस मामले में अगली तारीख 23 जून के लिये तय की गयी है। इससे पूर्व कोहली ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कटघरे में गवाह के तौर पर खड़ा किया था। पिछली सुनवाई में सीएम के अधिकृत व्यक्ति मुस्ताक आलम ने गवाही दी थी। बता दें, यह मामला सीबीआई के विशेष अदालत में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में चल रहा है।
बताते चलें, मामले में मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली के अलावा हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार बर्खास्त मुश्ताक अहमद व कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ 2 जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था। इसकेपूर्व सीबीआई ने 2015 में केस टेकओवर किया था। रंजीत सिंह कोहली और तारा शाहदेव की शादी साल 2014 में हुई थी। मगर शादी के कुछ महीने के बाद ही तारा को धर्म परिवर्तन, प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
