L19/RANCHI : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मेकन ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू होगी, जिसमें करीब 4,000 लोग शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया गया है। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल होंगे।
शिविर में आये सभी लोगों को टी-शर्ट दी जायेगी, जिसमें योग के महत्ता की जानकारी अंकित होगी। आयोजन की तैयारी को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने मेकन ग्राउंड का निरीक्षण किया। उनके साथ आयुष विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सूचना के अनुसार आयोजन के लिये 1.5 करोड़ रुपये का फंड आवंटित हुआ है।
योग काउंटडाउन की शुरुआत
आयुष विभाग के सात दिवसीय योग काउंटडाउन की शुरुआत गुरुवार को राज्य योग केंद्र में हुई। इसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा। पहले दिन सुबह छह बजे से आसन, प्राणायाम, शिथिलीकरण और ध्यान कराया गया। कार्यक्रम का संचालन योग विशेषज्ञ पीएन सिंह ने किया।
दूसरे सत्र में तीन वर्गों में भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें पांच से 35 वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए। निर्णायक की भूमिका डॉ आरिफ रजा, डॉ सरिता और चांद नागपाल ने निभायी। संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी ने किया। इस अवसर पर डॉ फैजलुस शमी, डॉ मुकुल कुमार दीक्षित, राहुल कुमार, दिवाकर चंद्र झा और अलतमश भी मौजूद थे।