L19/Ranchi : जिले के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित बारेडीह गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से मंगलवार को दो गाय समेत सात पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खेत में बिजली के तीन खंभे गिरे हुए थे, इसके कारण वहां करंट था और उसी स्थान पर बैल व अन्य पशु चरने के क्रम में उसकी चपेट में आ गए। घटना दोपहर की बताई जा रही है। प्राप्त समाचार के मुताबिक एक बैल बुद्धू मुंडा, दो बैल सुखराम मुंडा, एक बैल जगरनाथ महतो, एक बैल तथा एक गाय, शंभू ठाकुर एक गाय।
घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी राजेश डूंगडूंग,प्रखंड प्रमुख राजकुमार बिंझिया,पशु चिकित्सक पंचायत समिति सदस्य सिंगराय दास ,जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल, श्याम कुमार महतो आदि घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले.अंचल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में मृत सभी जानवरों मालिकों को अंचलाधिकारी से उचित मुआवजा देने की मांग की है। अंचलाधिकारी ने किसानों को उचित मुआवजा देने हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।