L19 DESK : पटना-रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का स्पीडी ट्रायल रन हुआ। जब ट्रेन रांची से पटना के लिए रवाना हुई तो ट्रायल रन के दौरान ही पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन कोडरमा के पास ट्रैक पर जानवरों से टकराने से बच गई। पायलट ने सूझ बूझ दिखाकर हादसे को रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के पास ट्रैक पर अचानक नीलगाय और गाय दिखने से रेलकर्मी सतर्क हो गए। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है परंतु यह आपने अधिकतम स्पीड में नही चली। पटना से गया तक 110, बरकाकाना हजारीबाग तक 90 और टाटीसेल्वे से रांची तक 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से चली।
रांची से पटना आने के क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से चार जगह रन ऑवर की घटना हुई. सभी जगहों पर ट्रेन से मवेशी चपेट में आए। इस वजह से दो जगहों पर ट्रेन को पांच-पांच मिनट रोकना भी पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोडरमा से हजारीबाग के बीच कुरागढ़ा-कठौतिया, मेसरा और साकी के बीच, हजारीबाग होम सिग्नल के पास तथा पिपराडीह होम सिग्नल के पास पटरी पर मवेशियों के आ जाने से रन ऑवर हुआ। इस वजह से वापसी के क्रम में हजारीबाग में 4:20 बजे पहुंची ट्रेन को पांच मिनट और पिपराडीह में 5:24 से पांच मिनट ट्रेन को खड़ा करना पड़ा।