ट्रायल के दौरान ट्रेन में ऑपरेशन, सिग्नलिंग, मैकेनिकल ओर कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे उपस्थित।
L19/DESK : सोमवार यानी आज पटना से रांची के बीच चलने वाली पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल किया जाएगा, इस संबंध मे रेल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। बंदे मातरम ट्रेन सोमवार सुबह 6:55 बजे पटना से निकलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी। रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पटना से कोडरमा तक चलने वाली ट्रेन की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा होगी। लेकिन वहीं कोडरमा से रांची के बीच यह 80 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रायल पटना से रांची के बीच दो से तीन बार होगा। इस ट्रायल के दौरान ट्रैक की स्थिति के साथ ट्रेन की तकनीकी पहलुओं की भी जांच होगी। ट्रायल के दौरान ट्रेन में ऑपरेशन, सिग्नलिंग, मैकेनिकल ओर कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी होंगे।
रेल विभाग ने बताया कि इस ट्रायल मे आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी,क्यूंकी अभी यह सिर्फ ट्रायल के लिए किया जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन पटना से जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना और बीआईटी मेसरा होकर चलेगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन को रांची से सुबह में पटना के लिए और दोपहर बाद पटना से रांची के लिए चलाने की तैयारी है।