L19 DESK : सेना की जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले पर ईडी कोर्ट ने सुनवाई की गयी। दिलीप घोष और अमित अग्रवाल तीन दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। बता दें कि ईडी ने 5 दिनों की रिमांड मांगी थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी बता दें कि ईडी ने बुधवार को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।
दोनों को ईडी की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया। रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्ज़े वाली जमीन की खरीद बिक्री की जाँच ED कर रही है। इस मामले में अब तक ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सेना के कब्जे वाली जमीन के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर बेचने वाले कथित यत प्रदीप बागची ने जिस जगतबंधु टी इस्टेट को सेना के कब्ज़े वाली जमीन की रजिस्ट्री की थी। उस कंपनी में अमित अग्रवाल भी दिलीप घोष के सहयोगी हैं। कंपनी के दिलीप घोष को ईडी ने पहले समन किया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे।