L19 DESK : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ फिर से मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में हैं। बन्ना गुप्ता इससे पहले कोविड प्रोत्साहन राशि घोटाला और अश्लील वीडियो प्रकरण सह आर्म्स एक्ट मामले में सरयू राय के खिलाफ पहले ही 2 बार 10करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज करा चुके हैं। जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य मंत्री अब महिला चिकित्सक की पदस्थापना से जुड़े सरयू राय के आरोपों को लेकर मानहानि केस करने की तैयारी में हैं। दरअसल, मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। कहा कि यदि माफी नहीं मांगी तो 15 दिन में 10 करोड़ रुपये की मानहानि का एक और केस करेंगे। वहीं, नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सरयू राय ने कहा कि उन्हें जो भी कहना है वह अदालत में कहेंगे।
सरयू राय के ट्वीट से जुड़ा है मामला
सरयू राय ने ट्वीट कर कहा था कि स्वास्थ्य विभाग की स्थापना समिति में एक महिला चिकित्सक की पदस्थापना की संचिका सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी गई थी। उस फाइल को मंत्री बन्ना गुप्ता ढाई महीने तक क्यों दबाकर बैठे थे। इसमें नियमों का उल्लंघन हुआ। मंत्री बन्ना गुप्ता ने सीएम के अधिकार को चुनौती दी। सरयू राय ने आगे कहा कि वह मंत्री बन्ना गुप्ता के हैदराबाद और दुबई से आने पर सीएम से सवाल पूछेंगे। आरोपों पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिवक्ता के माध्यम से कहा कि उन्होंने दुबई की यात्रा नहीं की। केंद्र की अनुमति से ही कोई मंत्री विदेश यात्रा कर सकता है। सरयू राय के आरोपों का आधार क्या है।