L19/DESK : ओड़िशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में हुए हताहत से लोगों के प्रति राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है। रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। यूपीए की सरकार में रेल मंत्री रहे लालू यादव ने कहा है कि रेलवे की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
लालू ने दावा किया है कि इस हादसे में 800 लोगों की मौत हुई है। हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल प्रशासन और सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकार और रेलवे के जिम्मेदार लोगों ने लापरवाही दिखायी है और सतर्कता नहीं बरती, उससे कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। यह एक बड़ी लापरवाही है। लालू यादव ने कहा है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी राज में बहुत लापरवाही हो रही है। बहुत बड़ा हादसा है, जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रृतों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है।
ममता बनर्जी ओडिशा सरकार को मदद करने के लिए तैयार
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि कल ही बंगाल सरकार ने घायलों की मदद के लिए 40 एंबुलेंस भेज दी थी। आज फिर 70 एंबुलेंस भेजे हैं। हमारे 40 डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में मदद कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि रेल मंत्रालय ने मृतकों के निकट परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
बंगाल के जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी है, उनके परिजनों को हमारी सरकार अलग से 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देगी। ओडिशा के बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए रेलवे को हर तरह की मदद देने की ममता बनर्जी ने पेशकश की। उन्होंने कहा कि जब तक रेस्क्यू एवं बचाव कार्य खत्म नहीं हो जाता, उनकी सरकार रेलवे और ओडिशा सरकार को मदद करने के लिए तैयार है।