
झारखंड में शराब विक्रेता के द्वारा शराब और बियर को मैक्सिमम रिटेल प्राइस ( MRP) से अधिक दाम पर बेचा जा रहा हैं। जब कोई भी शराब लेने शराब की दुकान जाता हैं तो उन्हें MRP से अधिक पैसे मांगे जाते हैं । और जब कोई भी ऑनलाइन पेमेंट, कार्ड पेमेंट या क्यूआर पेमेंट के लिए कहता हैं तो ऑनलाइन पेमेंट नही लिया जाता हैं। यह सिर्फ अधिक पैसे की वसूली ही नही हैं बल्कि शराब नकली होने की भी सम्भावना लगती हैं । लोगो इसके प्रति अधिक आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
