
L19 DESK : आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। हेमंत सोरेन ने कप्तान धोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें झारखंड का लाल और तमिलनाडु का सितारा बताया।
सीएम हेमंत सोरेन ने धोनी को उस नाम से भी संबोधित किया जिस नाम से चेन्नई में लोग उन्हें बुलाते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची का राजकुमार, चेन्नई का थाला। जुग-जुग जियो झारखंडी शेर। वही हेमंत सोरेन ने लिखा कि आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है। गौरतलब है कि खिताबी मुकाबले में धोनी की सीएसके ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली।
चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार। हेमंत सोरेन ने जीत का चौका लगाने वाले रवींद्र जडेजा को भी बधाई दी।
