L19 : गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो भागों में बंटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. मालगाड़ी टनकुप्पा स्टेशन से मेन अपलाइन से गुजर रही थी, उसी समय यह हादसा हो गया. इस हादसे के बाद भी मालगाड़ी का इंजन काफी आगे चला गया.
वहीं मालगाड़ी के कुछ डिब्बे इंजन से अलग हो गए. जानकारी मिली है कि मालगाड़ियों के अनकैप्लिंग होने की वजह से यह हादसा हो गया. इसकी सूचना फौरना स्टेशन मास्टर को दी गई.मालगाड़ी के टनकुप्पा स्टेशन से गुजरते समय अनकैप्लिंग होने की वजह से यह घटना घटी.
तभी मालगाड़ी के गार्ड की सूझबुझ से अनकैप्लिंग वाले हिस्से को ब्रेकडाउन पर रोका गया. तभी मालगाड़ी में मौजूद गार्ड ने मालगाड़ी को वैक्यूम किया. जिससे उसकी रफ्तार काफी धीमी हो गई. जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
तभी टनकुप्पा स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी प्रेम कुमार, आरपीएफ आरक्षी रामाश्रय कुमार और आरक्षी अभय की मौजूदगी में मालगाड़ी के कैप्लिंग को जोड़ा गया.