L19 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुए । इस मुठभेड़ में DRG के तीन अधिकारी शहीद हो गए । मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ शनिवार सुबह जगरगुंडा के सामने आश्रमपारा में हुई है । जिसमे दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई । इस दौरान बम धमाके की आवाज भी सुनी गई ।
घात लगाकर हमला बोल नक्सलियों ने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जगरगुंडा इलाके में नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन पर पार्टी निकली थी । तभी कैम्प से दो km दूर आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोल दिया । सुकमा SP सुनील शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुठभेड़ रुकी । पूरे इलाके की जांच की जा रही है।