L19/Sahibganj : 1 हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस के आरोपी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव का जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। गौरतलब है कि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव 1 हजार करोड़ के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में जेल में बंद पंकज मिश्रा का सहयोगी है। बता दें कि ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछले सुनवाई 20 मई को हुई थी। शुक्रवार को मामले में फैसला सुनाया जाएगा।
बताते चले कि बता दें कि पशुपति यादव 22 अप्रैल से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। पशुपति यादव ने 6 मई को जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। साहिबगंज की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 21 अप्रैल को दाहू यादव के पिता को गिरफ्तार किया था। 22 अप्रैल को उसे ईडी कोर्ट में पेश किया गया और यहां से जेल भेज दिया गया था।