L19/Ranchi : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार को केरल के मन्नूथी में स्थित कॉलेज ऑफ वेटनरी एनिमल साइंस का दौरा किया। कृषि मंत्री ने वहां पहुंचकर वेटनरी हॉस्पिटल के अंतर्गत पशुओं की चिकित्सा संबंधित ब्लड ट्रांसफ्यूजन, डायलेसिस केंद्र, ऑपरेशन थियेटर, और बायोकेमिकल लेबोरेटरीज, गोट फार्म आदि केंद्रों का भ्रमण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां के कार्य शैली पर भी गौर किया।
इस दौरान अस्पताल के प्रोफेसर ने बादल पत्रलेख को बताया कि क्लिनिक कॉम्प्लेक्स में रोजाना 100 से ज्यादा विभिन्न श्रेणियों के पशुओं की चिकित्सा की जाती है। महाविद्यालय में संचालित पशु प्रक्षेत्रों के भ्रमण के दौरान वरीय प्रक्षेत्र प्रभारी डॉक्टर बिंदु ने टीम को बताया कि उनके यहां गायों की फ्रीश्वल, बछौर की नस्ल का संवर्धन के साथ-साथ उनसे मॉडर्न तरीकों से दूध निकाला जाता है।
मौके पर बादल पत्रलेख ने कहा कि केरल में आकर झारखंड के पशु चिकित्सकों का एक समूह पशुपालन की आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण लेगा। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से कृषि निदेशक चंदन कुमार, गव्य विकास निदेशक डॉ मनोज कुमार तिवारी, मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।