L19/Dhanbad : धनबाद जिला के निरसा थाना अंतर्गत चापापुर कोलियरी में पर्सनल मैनेजर पद पर पदस्थापित कृष्णा कुमार की पत्नी ने मुगमा गोपालपुरा ईसीएल क्वार्टर में शुक्रवार (12 मई) को दुपट्टे को फंदा बनाकार आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम प्रीति देवी है, प्रीति देवी तथा कृष्णा कुमार 7 वर्ष पूर्व दोनों ने से प्रेम विवाह किया था। परंतु सास के साथ अक्सर छोटी मोटी बातों को लेकर बहस होती रहती थी। प्रीति ने इन सभी बातों की सुचना मायके वालों को दे दी थी। परिजन इन सभी बातों पर ध्यान ना देने और पारिवारिक जीवन जीने की सलाह देते थे।
शुक्रवार 12 मई की दोपहर जब बच्चों को स्कूल से लेकर उनका ड्राइवर घर आया तो देखा प्रीति देवी दुपट्टे के फंदे से घर मे झूली मिली। आसपास के लोगों के सहयोग से फंदा काटकर शव को उतारकर मुग्मा स्थित क्षेत्रीय हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना उसके पति को दी गई। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। निरसा पुलिस भी पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
मायके वालों ने आरोप लगाया है कि प्रीति के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उसकी सास प्रताड़ित करती थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सास,पति एवं ननद पर कार्रवाई की मांग की है। मुगमा ईसीएल के जीएम देवेंद्र कुमार नायक सहित ईसीएल के अन्य कई अधिकारी पहुंचे व मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है। निरसा पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा हत्या है या आत्महत्या।