L19 : कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के विकास के लिए सभी क्षेत्रो में काम कर रहे है। गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समय-समय पर जनता दरबार लगाया जा रहा है। वहीं जिले के कुछ पदाधिकारी अपने आप को जनता का मालिक समझने लगे हैं। इनमे से एक कोडरमा जिला के रजिस्ट्रार. जो आम लोगों की नहीं सुनते हैं और सिर्फ अपनी मनमानी करते है। जिला उपायुक्त कार्यालय के निकट के सब रजिस्ट्रार जिला उपायुक्त के आदेश का पालन तो दूर आदेश का जवाब देना भी जरुरी नहीं समझते हैं। इन आरोपों को मरकच्चो निवासी मुन्ना साव व उसके भाई ने लगाया है।
मुन्ना साव ने बताया कि उसके भाई ने कोडरमा उपायुक्त से मदद मांगते हुए जमीन बचाने के लिए गुहार लगायी थी। जिसे लेकर उपायुक्त के जन शिकायत कोषांक से सब रजिस्ट्रार कोडरमा को 12 अप्रैल 2022 एवं 02 जून 2022 को शिकायत की कॉपी सीएमपी005777 तथा सीएमपी005620 शिकायत संख्या के द्वारा भेजी थी। जिसका आज तक जवाब सब रजिस्ट्रार के द्वारा आया है। जबकि उक्त जमीन को दलालों के प्रलोभन में आकर रजिस्ट्री 11 जनवरी 2023 को कर दिया । फिलहाल कोडरमा जिला उपायुक्त के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर पीड़ितो को न्याय और दोषी पर कार्रवाई बात चल रही हैं।
बताते चले कि रजिस्ट्री ऑफिस में पैसे के खेल चलता है। पैसे के बिना कोई काम यहाँ नही होता और अगर आप पैसे नहीं देते है तो आप दिन- रात सिर्फ रजिस्ट्रार ऑफिस का चक्कर लगाते रहेंगे।
कोडरमा के रजिस्ट्री ऑफिस मे दलालों का कब्जा
Leave a comment
Leave a comment