L19 DESK : युवाओं औऱ पेशेवरों को बेहतर नियोजन का अवसर प्रदान करनेवाली सोसल मीडिया प्लैटफार्म लिंक्ड इन अब अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी की तरफ से 716 कर्मियों को नौकरी से निकाला जायेगा। यह छंटनी सेल्स, आपरेशन और सपोर्ट सिस्टम वाले कर्मियों की है। लिंक्डइन ने बताया कि कंपनी अतिरिक्त लागत को कम करने के लिए अपने ऑपरेशंस को फिर से अरेंज कर रही है।
लिंक्डइन ने फरवरी में पहले राउंड की छंटनी की थी, जिसमें ज्यादातर रिक्रूटिंग टीम के एम्प्लॉइज प्रभावित हुए थे। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले जॉब प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में 20 हजार से ज्यादा इंपलायी हैं। पिछली दो तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद छंटनी की जा रही है।अपने कर्मियों को भेजे गये पत्र में लिंक्ड इन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रेयान रोसलैंस्की ने कहा कि छंटनी का उद्देश्य कंपनी के ऑपरेशन को फिर से पुनर्गठित करना है।
लेटर में यह भी कहा गया है कि कंपनी नए जॉब्स क्रिएट करेगी और छंटनी से प्रभावित एम्प्लॉइज भी फिर से अप्लाई कर सकेंगे। छंटनी के अलावा लिंक्डइन अपने चाइना-फोकस्ड ऐप इनकरियर्स को भी बंद कर देगी। लिंक्डइन ने भी इनकरियर्स के पेज को अपडेट किया है और पुष्टि की है कि यह ऐप 9 अगस्त 2023 तक काम करेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘हमारी इनिशियल प्रोग्रेस के बावजूद इनकरियर्स ने टफ कॉम्पिटिशन और चैलेंजिंग मैक्रोइकॉनॉमिक कंडीशन का सामना किया है।
जिसकी वजह से हमें अपनी सर्विसेज को बंद करने का फैसला लेना पड़ा है। लिंक्डइन ने अपने यूजर्स को डेडलाइन से पहले इनकरियर्स अकाउंट का डेटा डाउनलोड करने की सलाह दी है। दिसंबर 2021 में लिंक्डइन ने इनकरियर की शुरुआत चाइना के प्रोफेशनल्स को नौकरी और कंपनियों को चीन में ग्रेट टैलेंट खोजने में मदद करने के लिए की थी। यह iOS और एंड्रॉयड के लिए निशुल्क था।