
L19 DESK : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने चार्जशीट फाइल कर दी है। दीपक कच्छप नामक व्यक्ति की ओर से एससी-एसटी थाने में 16 अगस्त 2022 को दायर याचिका के बाबत यह कार्रवाई की गयी है। याचिकाकर्ता के आवेदन के आधार पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगा है। याचिकार्ता की तरफ से अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के चार्जेज भी लगाये गये हैं।
बताते चलें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता के खिलाफ कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल ने पीआइएल मैनेज करने के नाम पर पैसे की मांग किये जाने का मुकदमा किया था। इसके बाद 31 जुलाई 2022 को राजीव कुमार को कलकाता से 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था। अधिवक्ता राजीव कुमार फिलहार अग्रिम जनानत पर हैं। उधर अमित अग्रवाल को भी सर्वोच्च न्यायालय ने बेल ग्रांट कर दिया था। रांची के पीएमएलए कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस पर भी अमित अग्रवाल और राजीव कुमार का डिस्चार्ज पीटिशन इडा का विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है।
