
L19/ DESK : गैंगस्टर और आतंक का पर्याय रहे अनिल शर्मा को हर्ट अटैक हुआ है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भरती कराया गया है। हजारीबाग के जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बुधवार को अनिल शर्मा के सीने में दर्द हुई थी। इसके बाद उन्हें हजारीबाग मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया था। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रांची के गैंगस्टर अनिल शर्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को रिम्स लाया गया । हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है। रिम्स के कार्डियोलॉजी ओपीडी में चिकित्सक अनिल शर्मा की गहन जांच कर रहे हैं। रांची के भोमा सिंह हत्याकांड में अनिल शर्मा सजायाफ्ता है। वह पिछले दो साल से केंद्रीय कारा हजारीबाग में सजा काट रहा है। अनिल शर्मा 23 साल से जेल की सजा काट रहा है।
