L19 DESK : कोल इंडिया एवं उसकी इकाइयों में काम करने वाले करीब 90 हजार ठेका मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र के ठेका मजदूरों की अगली छमाही के लिए वेरिएबल डियरनेस अलाउंस (वीडीए) की घोषणा कर दिया है। वीडीए में 35 से 59 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। कोल इंडिया ने सभी इकाइयों को केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से जारी नई दर के अनुसार भुगतान के निर्देश गुरुवार को कोयला कंपनियों को इससे संबंधित पत्र प्राप्त हुआ। कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) व औद्योगिक महाप्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने सभी कंपनियों को जारी पत्र में विभिन्न श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दर एक अप्रैल से लागू करने का निर्देश दिया है।
यह दर एक अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक के लिए जारी की गई है। ठेकाकर्मियों को न्यूनतम मजदूरी वीडीए जोड़कर प्रतिदिन 1042 व अधिकतम 1161 रुपये मिल रही थी। मई के वेतन में राशि बढ़कर मिलेगी। ठेका श्रमिकों को चार श्रेणियों में रखा गया है। धनबाद में बीसीसीएल में ठेका मजदूरों की संख्या करीब 6110 है। अनस्किल्ड श्रेणी के मजदूरों को 787 रुपये मजदूरी और 255 रुपये वीडीए की राशि यानी कुल 1042 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेमी स्किल्ड मजदूरों को 817 रुपये मजदूरी और 265 रुपये वीडीए के साथ 1062 रुपये मिलेंगे।
स्किल्ड लेबर्स को 847 रुपये मजदूरी और 275 रुपये वीडीए के साथ प्रतिदिन 1122 रुपये दिए जाएंगे, जबकि हाई स्किल्ड लेबर्स को 877 रुपये मजदूरी और 284 रुपये वीडीए के साथ 1161 रुपये हर दिन मिलेंगे। पहले अनस्किल्ड श्रेणी के मजदूरों को 787 रुपये मजदूरी और 202 रुपये वीडीए की राशि यानी कुल 1007 रुपये मिलेंगे। इसी तरह सेमी स्किल्ड मजदूरों को 817 रुपये मजदूरी और 228 रुपये वीडीए के साथ 1045 रुपये मिलेंगे। स्किल्ड लेबर्स को 847 रुपये मजदूरी और 237 रुपये वीडीए के साथ प्रतिदिन 1084 रुपये दिए जाएंगे, जबकि हाई स्किल्ड लेबर्स को 877 रुपये मजदूरी और 245 रुपये वीडीए के साथ 1122 रुपये हर दिन बनती थी।
कोल कंपनी स्तरीय श्रमिकों की संख्या
बीसीसीएल- 6,110, सीसीएल- 6,461, ईसीएल- 7,045, डब्ल्यूसीएल- 11,107, एसईसीएल- 14,912, एनईसी- 369, एमसीएल- 21,590, एनसीएल- 20,265, सीएमपीडीआइ- 908, सीआइएल- 312 तथा अन्य विभाग 985 है।