L19 DESK : देश की तीसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने गुरुवार को बताया कि 9 मई तक सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है। साथ ही विमान की बुकिंग के लिए जमा राशि की भी फुल रिफंड कर दी जायेगी। इसके पीछे का कारण दिल्ली नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (एनसीएलटी) है, जहां एयरलाइन की अंतरिम मोरेटोरियम की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई में कहा गया कि एयरलाइन को बकाया भुगतान करने के लिए कुछ महीनों की रोक नहीं मिलेगी।
इसे लेकर गो फर्स्ट एयरलाइन ने इस महीने 9 मई तक के लिए सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 9 मई तक सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गयी हैं। उड़ान रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं। जल्द ही बुकिंग के पैसों को फुल्ली रिफंड कर दिया जायेगा।