
L19 DESK : 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी कमांडर इंदल गंझू ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। जोनल आइजी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इंदल गंझू ने आत्मसमपर्ण किया। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर, जोनल आईजी पंकज कंबोज, सीआरपीएफ के अधिकारी, हजारीबाग डीआईजी नरेंद्र सिंह और चतरा एसपी राकेश रंजन मौजूद थे । इंदल गंझू गया जिले के इमामगंज का रहनेवाला है। वह भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर था। इंदल गंझू के खिलाफ 145 मामले दर्ज हैं। चतरा जिला में 48, पलामू जिले में 01, हजारीबाग जिले में 05 और गया जिले में 54 मामले दर्ज हैं।
