L19 : वन और पर्यावरण विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची के आसपास घूम रहे हाथियों के झुंड को डायवर्ट करने के लिए ट्रैंक्यूलाइजर (बेहोशी का इंजेक्शन) देने का निर्णय लिया है. पिछले तीन चार दिनों से जंगली हाथियों का झुंड इटकी और लोहरदगा में आतंक मचा रहा है. हाथियों के झूंड ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को पटक कर मार डाला, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैसा हुआ है. जिला प्रशासन ने हाथियों के झूंड से बचने का आदेश देते हुए पूरे इटकी प्रखंड में निषेधाज्ञा भी लगा दी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इटकी के कुल्ही प्रखंड में हाथियों का झुंड मौजूद है. इसलिए ट्रैंक्यूलाइजर इंजेक्शन देकर उन्हें पहले बेहोश किया जायेगा और फिर सुरक्षित स्थान पर ट्रांसपोर्ट किया जायेगा. वन विभाग के अधिकारी हाथियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं