
L19 DESK : जमीन घोटाला मामले में आईएएस छवि रंजन से ईडी गुरुवार को पूछताछ करेगी। इसे लेकर ईडी ने छवि रंजन को नोटिस भेजा है। इसमें छवि रंजन को सुबह 11 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले ईडी ने छवि रंजन को एक मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। हालांकि ईडी द्वारा बीते 28 अप्रैल को भेजे समन में छवि को चार मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया था। ईडी ने 24 अप्रैल कोआईएएस छवि रंजन से पूछताछ की थी।
