L19/Ranchi : राजधानी रांची का सबसे बड़ा रूक्का डैम आधे शहर की प्यास बुझाता है, लेकिन रूक्का से बूटी जलागार और शहर में बिछाई गई पाइपलाइन करीब 52 साल पुरानी पाइपलाइन आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही है। पिछले दिनों ऐसा ही हुआ, जब रूक्का-विकास के बीच हुटूप के पास 750 डायमीटर की मेन राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। वाहनों के दबाव से जमीन के सात फीट नीचे बिछाया गया पाइप कई टुकड़ों में बंट गया। मेन राइजिंग पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के 20 से अधिक मुहल्लों की करीब चार लाख आबादी को दो दिनों तक पीने का पानी नहीं मिला। मंगलवार की देर शाम रातू रोड और जिला स्कूल लाइन में कुछ देर के लिए पानी छोड़ा गया, लेकिन लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिली।
दो दिन निजी बोरवेल और निगम के टैंकर के भरोसे लोगों को रहना पड़ा। इधर, रूक्का प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने बताया कि बुधवार को सुबह टाउन लाइन और दोपहर में रातू रोड व जिला स्कूल लाइन को जलापूर्ति की जाएगी। सबसे अधिक परेशानी पहाड़ी टोला, इरगू टोली, चूना भट्टा, स्वर्ण जयंती नगर, मधुकम, देवी मंडप रोड, इन्द्रपुरी के लोगों को हुई। इस क्षेत्र में 80 प्रतिशत घरों में लगे निजी बोरवेल भी सूख गए हैं। यहां के लोग पाइपलाइन से जलापूर्ति और निगम के टैंकर व मिनी डीप बोरवेल के भरोसे ही रह रहे हैं। ऐसी ही स्थिति लालपुर, कोकर, कांटाटोली क्षेत्र की रही। हिंदपीढ़ी में निगम का टैंकर पहुंचने के बाद लोगों को पानी मिला। अपर बाजार, बरियातू रोड, कोकर सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों को पानी का जार खरीद कर काम चलाना पड़ा।