L19/Hazaribagh : संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। कॉलेज की अन्य जमीन पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले में भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव, पूर्व सिंडिकेट सदस्य पंकज मेहता और राजकुमार साव ने हथियाई जा रही जमीन की तस्वीर, नक्शा आदि लेकर मुहल्लेवासियों के साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
अतिक्रमण कर अपना निजी आवास, हॉस्टल और दुकान बना लिया है
कुलपति को संज्ञान दिलाया गया कि 125 वर्ष पुराने गौरवशाली संत कोलंबा कॉलेज के पूर्वी दिशा झिंझरिया पुल के पास बाउंड्री तोड़कर चार लोगों ने अतिक्रमण कर अपना निजी आवास, हॉस्टल और दुकान बना लिया और निजी बाउंड्री तक कर ली। साथ ही 10 लोगों ने कॉलेज की ओर से पूर्व में आम नागरिकों के आवगमन के लिए छोड़े गए 14 फीट के रास्ता में भी आलीशान घर और हॉस्टल बना लिया है।
वर्तमान में दो लोग उस जमीन पर निर्माण कर रहे हैं।कुलपति को तत्काल निर्माण कार्य रोकने और सरकारी मापी करवाकर संत कोलंबा कॉलेज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लिखित पत्र दिया गया है। कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विमल रेवेन को तत्काल स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
प्राचार्य के साथ कई लोग अतिक्रमण स्थल को किया निरीक्षण
उसके बाद प्राचार्य ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज मेहता, कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ. भुनेश्वर महतो, बड़ा बाबू प्रसन्नजीत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित कुमार और राजकुमार साव के साथ आनंदपुरी मुहल्ले के कॉलेज की बाउंड्री से सटे अतिक्रमण स्थल का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया। मामला सही पाने पर तत्काल प्राचार्य ने हजारीबाग डीसी, डीसीएलआर, अंचल निरीक्षक और कोर्रा थाना को पत्र प्रेषित करते हुए हरणगंज चौक से झिंझरिया पुल रोड दक्षिणी पूर्वी छोर से उत्तर पूर्वी छोर तक मापी करवाने और अतिक्रमणमुक्त करवाने की बात कही।