L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का मंगलवार को शुभारंभ करेंगे। राजधानी के धुर्वा स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय में उद्घाटन अब से थोड़ी देर बाद उदघाटन समारोह शुरू होगा । रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय को भी उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील किया गया है। ये सभी 80 विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) से संबद्ध कराये गये हैं, जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।
इन विद्यालयों में राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अधिकार भी प्राप्त होगा। अलग राज्य बनने के 23 वर्षों बाद सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर विकसित करने की सोच को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय बनाने एवं सरकारी स्कूल के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।
80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया गया है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरण में प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पूरा कर लिया गया है। जनवरी माह में प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन हेतु आईआईएम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को कृषि, सूचना तकनीक, सूचना तकनीक आधारित सेवाएं ( आईटीईएस), अपारेल एण्ड मेडअप, होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।