L19 DESK : केंद्रीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने बंगलुरु के एडुटेक कंपनी बायजूज के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने बायजूज के फाइंडर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा है। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूज को थिंक एंड लर्न ही ऑपरेट करती है। ईडी ने यह सर्च ऑपरेशन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के प्रावधानों के अतंर्गत चलाया जिसमें बायजूज के कुछ दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किये गये हैं। बाइजूज ने पिछले आइपीएल मैच का टाइटल स्पांसर किया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टेस्ट मैच टीम को भी स्पांसर किया था।
शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई- ईडी
ईडी ने बयान में बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई बार समन भेजे, लेकिन वे बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।
जानें ईडी की जांच पर बायजूज ने क्या कहा
ईडी के सर्च ऑपरेशन को लेकर बायजूज का कहना है कि ईडी ने बंगलुरू स्थित ऑफिस पर विजिट किया जो फेमा के अनुसार, यह एक रूटीन इनक्वॉयरी थी। कंपनी कंप्लॉयंस और एथिक्स के हाईएस्ट स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने के लिए प्रतिबध्द हैं और उनकी जांच में कंपनी की ओर से मदद भी की जाएगी। ईडी जो भी जानकारियां मांगेगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा।