L19/Bokaro : चंदनकियारी के एसबीआई की शाखा में पिता का पैसा जमा करने आये एक युवक के बैग से एक महिला 1.81 लाख रुपये निकाल कर फरार हो गयी।यह घटना शुक्रवार की है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में महिला बैग से पैसे निकाल कर फरार होती दिख रही है। महिला के पुलिस ने बैंक के अलावे थाना और सड़कों के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला है।
जाने पूरा मामला
बड़ाजोर पंचायत के मानटांड़ निवासी दुलाल गोप का पुत्र रविशंकर गोप अपने बैग में 1.81 लाख रुपये लेकर चंदनकियारी शाखा पहुंचा था। बैंक के अंदर ग्राहकों के लिए लगी कुर्सी पर बैठकर रविशंकर ने पैसे गिने। इसके बाद जमा करने का फॉर्म भरा। फाॅर्म भरने के दौरान कुछ त्रुटि हुई, तो वह बैग सीट पर ही छोड़कर दूसरा फाॅर्म लेने चला गया। इसी दौरान युवक के पीछे बैठी एक महिला ने बैग की जिप खोलकर सारा पैसा निकालकर फरार हो गयी। जब युवक फाॅर्म भरने के बाद पैसे जमा करने काउंटर पर पहुंचा, तो बैग में पैसे नही मिले। उसने तत्काल शाखा प्रबंधक को घटना की सूचना दी।
बैंक प्रबंधक ने घटना का त्वरित संज्ञान नहीं लिया। एक घंटे तक खड़े रहने के बाद प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया मामले की जानकारी बैंक ने ही पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक के अलावा चंदनकियारी की विभिन्न सड़कों पर स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। थाना क्षेत्र के ओपी को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस के अनुसार महिला बैंक से निकल कर चंदनकियारी के सुभाष चौक पर गयीं। फुटेज की छानबीन में सुभाष चौक पर बैग से पैसा निकाल रही महिला सूट और उसके साथ की महिला साड़ी में नजर आ रही है।