
L19/Bokaro : घटियाली गांव के टोला केंदुआडीह के मोदी कनारी में आज सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटकते शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस इस अज्ञात शव का पता लगाने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पिंद्राजोरा थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही शव की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन जिस प्रकार से शव मौके पर पड़ा हुआ है ऐसे में हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता है। मृतक के शरीर में कई जख्म के निशान भी पाए गए है। मृतक को टी शर्ट का फंदा बनाकर पेड़ से लटकाया गया है।
रिपोर्ट : नरेश कुमार
