L19 DESK : गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में महिला के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव की क्रिमिनल रिव्यू की सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की अदालत ने प्रदीप यादव के खिलाफ दुमका के एमपी/एमएलए कोर्ट में इस मामले से संबंधित चल रही कार्यवाही पर रोक जारी रखा है। सुनवाई के दौरान पीड़िता अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुई।
अदालत ने उन्हें 10 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 20 जुलाई निर्धारित की है । पहले की सुनवाई में कोर्ट ने पीडिता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था । प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता विमल कीर्ति सिंह एवं ललित यादव ने पैरवी की। शिक्षा की ओर से अधिवक्ता विनोद साहू और गौतम कुमार ने पैरवी की ।
प्रदीप यादव ने मामले में स्पेशल जज, दुमका द्वारा 2 अप्रैल 2022 को उनके दायर याचिका को खारिज किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। पीड़िता ने प्रदीप यादव के खिलाफ यौन शोषण मामले में 20 अप्रैल 2019 को देवघर महिला थाना में कांड संख्या 13/ 2019 दर्ज कराई थी। इस मामले में 28 सितंबर 2019 को प्रदीप यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिली है ।