L19/Ranchi : मुख्यमंत्री हेंमंत सोरेन ने मंगलवार को हरमू हाउसिंग कालोनी में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि शहरों का विकास हो रहा है, बड़े बड़े अपार्टमेंट बन रहे हैं। खुली सांस लेने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। कई ऐसे शहर हैं, जहां कंक्रीट के जंगल बने हुए हैं। झारखंड में हमारे पास अभी भी वक्त है कि देश के कई राज्यों को देखें कि पर्यावरण कितना दूषित हो चुका है। कम से कम वीर शहीदों के नाम पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचायें।
विधायक सरयू राय बैठे हैं। पर्यावरण मेला लगाया। नदियों को साफ करने का अभियान चलाया। ऐसी जरूरत क्यों पड़ी, क्योंकि प्रकृति के साथ बड़े पैमाने पर खिलवाड़ हुआ। पर्यावरण को साथ लेकर चलें। नगर निगम क्षेत्रों में जहां बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रभावित हो रहा है, वहां यह प्रयास कर रहे हैं कि पर्यावरण को साथ लेकर चलें। नगर निगम क्षेत्र में जो भी व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसे सरकार मदद करेगी। शहर में एक पेड़ लगानेवाले व्यक्ति को सरकार पांच यूनिट बिजली मुफ्त देगी। इस घोषणा की नियमावली बना ली गयी है। आप पेड़ लगायें और बिजली पायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हरमू का वोटर भी हूं और यहीं का रहनेवाला भी हूं। समय बीतता गया इस कालोनी में बड़े बदलाव हुए हैं। इस बदलाव में कहीं न कहीं हमें यह लगा कि हाउसिंग कालोनी की मैदानों को विकसित किया जाये। इस तरह के छोटे-बड़े मैदानों को अनेक चीजों से ग्रसित थीं। यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा औऱ रख-रखाव नहीं हो रहा था। खुली जगह के दुरुपयोग की परिपाटी शुरू हो गयी थी। इससे पहले जब मैं नगर विकास विभाग का मंत्री 2012-13 में था। उसी समय हाउसिंग कालोनी के सभी मैदानों को विकसित करने का निर्णय लिया था। संयोग वश हमारा कार्यकाल समाप्त हो गया। पांच साल मुझे राज्य को दिशा देने का मौका नहीं मिला। पुनः मैं सीएम बना और मैंने कई पार्कों, मैदानों, चौक का उदघाटन किया।पटेल मैदान का उदघाटन किया।
आज वीर कुंवर सिंह के नाम पर इस मैदान को सुसज्जित किया गया। अपने वीर, शहीद, पूर्वज जो समाज के लिए इस देश के लिए, इस राज्य के लिए जो बेहतर काम किया है, उनके प्रति समर्पित भावना को समेटते हुए हम काम कर रहे हैं। यहां सिर्फ वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई, बल्कि पूरा इतिहास स्थापित किया गया है। मैदान में आनेवाले सभी आगंतुकों को कुछ न कुछ वीर कुंवर सिंह के बारे में जानने की कोशिश करेगा। आनेवाली पीढ़ी को यह बताने की जरूरत होगी कि कैसे शहीद, वीरों ने अपनी शहादत से इस राज्य को देश को आजादी दिलायी।
उन्होंने कहा कि भारत देश का इतिहास अपने आप में बड़ी कहानी है। जिसको अगर हम देखने चलें, तो उम्र बीत जायेगी। अपने वीरों, शहीदों को सम्मान दें, यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि दायित्व भी है। यह पार्क हरमू निवासियों, प्रबुद्ध नागरिकों को समर्पित किया जा रहा है। इस परिसर को भी बेहतर औऱ सुसज्जित बनाने में आप सभी अपनी भूमिका निभायें, ताकि हम अपने वीर, शहीद के नाम के परिसर को आनेवाली पीढ़ी के लिए संग्रहित करें। मौके पर नगर विकास सचिव विनय चौबे, विधायक अनूप सिंह, सरयू राय, कमलेश कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।